Bhind News: भिंड में गौवंश को बचाने के लिए बनाई गई अस्थाई गौशाला, प्रशासन नहीं कर रहा सहयोग

Sanjucta Pandit
Published on -

Bhind News : मध्यप्रदेश के भिंड जिले में ठंड का कहर जारी है। ऐसे में आए दिन गौवंशों की मौत हो रही है। बता दें शासन- प्रशासन द्वारा गौवंशो को भुख, प्यास, सर्दी से बचाने के कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। जिसके कारण हर तरफ गायों के कष्टदायक दुर्दशा पुर्ण हालात देखें जा रहे हैं। वहीं, दुसरी ओर लहार नगर के गौ रक्षक युवा गौमाता को बचाने का भरपुर प्रयास कर रहे हैं।

प्रशासन नहीं कर रहा सहयोग

दरअसल, गौरक्षा संगठन प्रमुख संतोष चौहान के मार्गदर्शन में गायों के लिए अस्थाई गौशाला बनाई गई है। जिसमें गायों को आश्रय दिया जा रहा हैं। उनके चारे, पानी, रखरखाव का इंतजाम, अलाव जला कर गौवंशो को तपा रहे हैं। केवल इतना ही नहीं, बीमार घायल गायों का उपचार भी करवा रहे हैं।  बता दें यह गौरक्षक हर साल इसी तरह गौशाला बनाकर गौसेवा करते हैं लेकिन प्रशासन ने इनका कभी कोई सहयोग नहीं किया।

गौभक्तों से अपील

गौरक्षा संगठन प्रमुख संतोष चौहान ने नगर के गौभक्तों से अपील की कि, गौवंशो की सेवा करने वाले इन गौरक्षकों को सभी नगरवासियों का सहयोग चाहिए। जिससे इन का मनोबल बढ़े। साथ ही, हर वर्ग के लोगों को गौसेवा गौरक्षा के लिए आगे आना चाहिए। संतोष चौहान ने अपनी 8 बीघा निजी जमीन में निजी खर्चे से बेसहारा गायों के लिए हर मौसम में हरा चारा तैयार करवाते हैं। जिसे नगर में भुखी गायों को डलवाया जाता है।

भिंड से सचिन शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News