भिंड,सचिन शर्मा। असवार थाना क्षेत्र के ग्राम हरपुरा में एक लापरवाही ओर तेजी से चलाते हुए अज्ञात डंपर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार तुरंत ही काल के गाल में समा गया। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 12 बजे के लगभग एक अनियंत्रित डंपर ने अपने आगे जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया, मृतक युवक का नाम जितेंद्र कुशवाह निवासी गिरवासा बताया गया है।
देश में एक और Cyclone Gulab की दस्तक, भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी
टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर लगते ही जितेंद्र कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गयी जैसे ही इसकी सूचना मिली तो तुरन्त एस.डी.ओ.पी लहार अवनीश बंसल एवम थाना प्रभारी असवार नागेंद्र शर्मा बल के साथ मौके पर पहुँचे और घटना स्थल का जायजा कर बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल लहार भिजवाया इस मौके पर जब एस.डी.ओ.पी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अज्ञात डंपर की टक्कर से एक युवक की मौत हुई है, डंपर चालक वाहन लेकर दतिया जिले से फरार हो गया है, नाकाबंदी कर उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे है।