जब गणतंत्र दिवस समाराेह मैदान में घुस आए मवेशी, मंत्री गाेविंद सिंह राजपूत का चल रहा था कार्यक्रम

Published on -

भिंड, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में परेड मैदान पर कार्यक्रम के दौरान आवारा मवेशी घुस आए, मैदान में गणतंत्र दिवस समाराेह चल रहा था, प्रभारी मंत्री गाेविंद सिंह राजपूत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और उस समय वह मुख्यमंत्री के भाषण का वाचन कर रहे थे, इसी दौरान यहां अचानक कुछ बेसहारा मवेशी मैदान में घुस आए। मैदान पर तैनात स्टाफ एवं पुलिस के जवानाें ने उन मवेशियाें काे पकड़ने का पूरा प्रयास किया, लेकिन काेई उन्हें राेक नहीं पाया। हालांकि इस प्रयास में दाे जवान जरूर घायल हाे गए। इसके बाद मवेशी अपने आप ही मैदान से निकल गए तब लाेगाें ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़े.. शिक्षा मंत्री का बयान : 31 जनवरी के बाद भी स्कूल खोलना मुश्किल

यहां जब प्रभारी मंत्री गाेविंद सिंह राजपूत ध्वजाराेह के बाद सीएम के संदेश का वाचन कर ही रहे थे कि तभी एक बेसहारा सांड एवं गाय अंदर मैदान में घुस गए। इसी दौरान मौके पर मौजूद निगम स्टाफ के कुछ लोग इन मवेशियों को ग्राउन्ड से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन बेसहारा मवेशी इधर-उधर मैदान में दाैड़ लगाने लगे। मैदान पर तैनात  स्टाफ एवं पुलिस के जवानाें ने बेसहारा मवेशियाें काे पकड़ने के लिए और प्रयास शुरू किए, लेकिन सांड गाय काे पकड़ना उनके लिए भी खासा मुश्किल हाे रहा था। इस दाैरान मवेशियाें काे पकड़ने के प्रयास में उमरी थाने के हवलदार फाेसू खान और वीआइपी ड्यूटी में तैनात राहुल ताेमर काफी चाेटिल हाे गए।उधर काफी देर तक मैदान में दाैड़ लगाने के बाद बेसहारा मवेशी अपने आप ही मैदान के बाहर निकल गए। जिसके बाद पुलिस एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं कुछ लाेगाें ने इसका वीडियाे भी बनाया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News