भिंड। गणेश भारद्वाज।
जिले के मौ थाना क्षेत्र के ईश्वर गढ़ गांव में एक पति ऊंचे मोबाइल टावर पर इसलिए चड गया क्योंकि उसकी पत्नी उसके साथ घर जाने को राजी नहीं थी, इस बात की खबर जब पुलिस को लगी तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे तैसे पति पूरन और पप्पू जाटव को समझा बुझाकर मोबाइल टावर से उतारा। पूरा मामला जानने के लिए पप्पू जाटव की पत्नी भागवती को थाने बुलवाया थाने आकर पप्पू जाटव की पत्नी भागवती ने बताया कि उसका पति शराबी है और वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता है और परेशान करता है और बेवजह शक करता है इसलिए वह उसे छोड़कर चली आई है और अब वह उसके साथ नहीं जाएगी। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है, प्रभारी थाना प्रभारी अभिषेक तोमर का कहना है कि पहले हम सुलह करवाने का प्रयास करेंगे और अगर बात चीत बात से नहीं बनती है तो फिर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई करेंगे।