पश्चिम मध्य रेल में काम के चलते 06 जोड़ी गाड़ियाँ निरस्त

Published on -

RAIL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेल पर चल रहे अधोसंरचना के कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली 06 जोड़ी यात्री गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। यात्रीगण कृपया रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ियों की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुँचे।

निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की जाने वाली रेलगाड़ियाँ :-

1- गाड़ी संख्या 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 16 सितम्बर से 23 सितम्बर 2023 तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
2- गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 16 सितम्बर 2023 से 18 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18235 भोपाल–बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 18 सितम्बर 2023 से 20 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी।
3- गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस दिनांक 16 सितम्बर 2023 से 23 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 17 सितम्बर 2023 से 24 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी।
4- गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल दिनांक 16 सितम्बर 2023 से 19 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी–कटनी मेमू स्पेशल दिनांक 17 सितम्बर 2023 से 20 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी।
5- गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल दिनांक 16 सितम्बर 2023 से 23 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी।
6- गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल दिनांक 16 सितम्बर 2023 से 23 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News