भोपाल। प्रेक्टिस के लिए तात्या तोपे स्टेडियम गई एक एथलीट खिलाड़ी का रहस्यमय हालातों में अपहरण हो गया। वह 11 वीं कक्षा में पढ़ती थी। पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के अनुसार 17 साल की किशोरी टीटी नगर थाना क्षेत्र की निवासी है। वह निजी स्कूल से 11 वीं कक्षा की छात्रा है। साथ ही किशोरी एथलीट खिलाड़ी भी बताई जा रही है। बीती 25 जनवरी को हर रोज़ की तरह छोटी बहन के साथ में स्टेडियम में गई थी। वहां प्रेक्टिस के बाद में दोनों बहने साथ में बाहर निकलीं। अपह्त किशोरी ने कुछ देर में घर आने की बात बोलकर छोटी बहन को घर भेज दिया। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटी है। टीटी नगर पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़की मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज लेकर निकली है। उन्हें अपहरण का संदेह मोहल्ले में रहने वाले हाकम सिंह गुर्जर उर्फ अजय पर है। संदेही का नाम परिजनों ने पुलिस को बता दिया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस संदेही से पूछताछ नहीं कर रही है।