इटारसी रेल्वे स्टेशन से 02 साल की मासूम का अपहरण, GRP ने 04 घंटे के अंदर तलाश कर माँ को सौंपा, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने रेल्वे स्टेशन इटारसी से माँ की नींद का फायदा उठाकर बच्ची का अपहरण किया था। 

BHOPAL NEWS : इटारसी रेलवे स्टेशन से 02 वर्ष की अपहृत अबोध बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी को जीआरपी पुलिस इटारसी ने 04 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया, मासूम को माँ सौंप दिया गया, आरोपी ने रेल्वे स्टेशन इटारसी से माँ की नींद का फायदा उठाकर बच्ची का अपहरण किया था।

GRP की तत्परता 

जीआरपी थाना क्षेत्रांतर्गत ट्रेनों में यात्रा करने वाली अकेली महिला यात्रियों, वृद्धजनों एवं नाबालिक बालक बालिकाओं की सुरक्षापूर्वक यात्रा हेतु एमपी जीआरपी हेल्प एप का प्रचार प्रसार कर लगातार ट्रेनों में महिला संवाद एवं आपातकालीन स्थिति मे SOS बटन दबा कर जीआरपी कंट्रोल रूमों के माध्यम से तत्काल मदद पहुंचाने की व्यवस्था पर कार्य करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेल द्वारा समस्‍त रेल पुलिस थानों को निर्देश दिए थे। इन्‍हीं निर्देशों के पालन में इटारसी थाना जीआरपी स्टाफ ने 02 वर्ष की अपहृत अबोध बालिका को 04 घंटे के भीतर दस्‍तयाब कर अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

MP

यह थी घटना 

फरियादिया संतोषी ऊईके पति संतोष ऊड़के उम्र 35 साल लगभग नि० हनुमान मंदिर के पीछे खिरकिया थाना खिरकिया जिला हरदा (म०प्र०) जो करीबन 5-6 सालों से इटारसी रेल्वे स्टेशन व उसके आस पास मांग कर अपना गुजारा करती है, को लेकर RPF की SI पिंकी झारिया रेल्वे स्टेशन पोस्ट इटारसी थाना पहुंची। SI पिकी झारिया द्वारा मौखिक बताया की फरियादिया संतोषी ऊड़के की अबोध बालिका उम्र लगभग 2 साल रंग गोरा जो सफ़ेद नीले फूल वाली फ्राक पैरों में पायल एवं गले में सफेद मोती की माला पहनी हुई है रात में कोई व्यक्ति उठाकर ले जाने के बात बता रही है। जिस पर संतोषी ऊईके ने बताया कि रात करीबन 10 बजे अपनी बच्ची नेहा उर्फ परी को लेकर प्‍लेटफार्म नं.1 महिला वेटिंग रूम के सामने सो गई थी, सुबह 6 बजे नींद खुलने पर देखा कि पास में सो रही फरियादिया की बच्ची नहीं थी, जिस पर फरियादिया की रिपोर्ट पर से तत्काल मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की गई।

इस तरह पकड़ा आरोपी 

मामले में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी द्वारा रेल्वे स्टेशन इटारसी में लगे सीसीटीवी कैमरों में दिख रहे अज्ञात आरोपी एवं अबोध बालिका की तलाश हेतु अपने नेतृत्व में अलग-अलग दिशाओं में टीम गठित कर रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, तभी तलाशी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति जबलपुर आउटर तरफ वासिंग एरिया के पास बनी नीली पानी की टंकी तरफ जाते दिखा है। सूचना पर फोर्स को एकत्रित कर रवाना किया गया तथा क्षेत्र की बारीकी से सर्चिग की गई जहां नीली पानी की टंकी के नीचे बेसमेंट एरिया में आरोपी अनिल पिता लखन लाल रघुवंशी उम्र 42 साल नि0 ग्राम कोठरा थाना शिवपुर जिला नर्मदापुरम अपने साथ अपहृत अबोध बालिका को लिए मिला।

मासूम को किया बरामद 

टीम ने बालिका को दस्तयाब कर मेडिकल परीक्षण कराया। बालिका के शरीर पर कोई चोट नहीं पायी गयी। माँ के समक्ष बालिका को पेश करने पर अबोध बालिका की पहचान की गयी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News