कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़, मिलेगा नए वेतनमान का लाभ, शासन ने बुलाई बैठक, खाते में बढ़ेगी 25000 तक राशि

7th Cpc Employees New Pay Scale : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उन्हें नए वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। 19 जनवरी को इसके लिए बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कर्मचारियों की संख्या और उन्हें वेतनमान का लाभ देने से शासन के खजाने पर आने वाले आशिक भार के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। वहीं नए वेतनमान प्राप्त करने से अधिकारी कर्मचारियों के वेतन में 8000 रुपए तक की वृद्धि देखने को मिलेगी।

दरअसल मध्य प्रदेश के 20000 स्थायी और दैनिक भोगी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने की तैयारी सरकार द्वारा की गई है। यह कर्मचारी सातवें वेतनमान की मांग की लड़ाई लड़ रहे थे और हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपनी जीत दर्ज कर चुके हैं। जिस पर अब वित्त विभाग द्वारा नर्मदा घाटी विकास, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi