भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार के लाखों कर्मचारियों को सितम्बर के महीने की बढ़कर सैलरी मिलने वाली है। राज्य द्वारा द्वारा 3 प्रतिशत DA वृद्धि को स्वीकृति (MP employees 3 percent DA hike) देने के बाद अब ये बढ़कर 31 से 34 प्रतिशत हो गया है और अगले महीने की सैलरी में 31 प्रतिशत नहीं 34 प्रतिशत DA वृद्धि के हिसाब से वेतन बनकर आएगा। क्योंकि राज्य सरकार ने 01 अगस्त से 3 प्रतिशत वृद्धि स्वीकृत की है।
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (MP Employees News) के लिए 3 प्रतिशत DA वृद्धि का एलान पिछले दिनों किया था। एलान के बाद कैबिनेट से इसे मंजूरी मिलते है अब सभी विभाग अपने यहाँ इस आशय के आदेश जारी कर रहे हैं। जिसका लाभ प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों को मिलेगा।
ये भी पढ़ें – MP Weather: फिर एक्टिव होगा नया सिस्टम, 7 जिलों और 6 संभागों में बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान-शहरों का हाल
मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने 3 प्रतिशत DA वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं। बिजली कंपनी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सातवें वेतनमान (7th Pay Commission DA Hike) में कर्मचारियों को वर्तमान में मूल वेतन पर 1 अगस्त 2022 से 3 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देय होगा। अब से कर्मचारियों को कुल 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा। अब कर्मचारी की सैलरी 34 प्रतिशत DA के हिसाब से बनेगी।
ये भी पढ़ें – पितृ पक्ष में पूर्वजों को करें याद, IRCTC की मदद से कीजिये पिंड दान
इसी तरह नगर निगम ने भी अपने कर्मचारियों के लिए डीए वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है। ग्वालियर नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने विभाग प्रमुख और एकाउंट डिपार्टमेंट को निर्देश दिए हैं कि शासन के 22 अगस्त के आदेश के तहत 01 अगस्त से सातवें वेतनमान के अनुसार अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए DA में 3 प्रतिशत की वृद्धि कर कुल 34 प्रतिशत किया गया है।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोने में आज भी उछाल, चांदी पुरानी कीमत पर
सितम्बर महीने में मिलने वाली सैलरी में 31 की जगह 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। अतः सभी विभागाध्यक्ष उसी हिसाब से सैलरी शीट तैयार करें और लेखाधिकारी परीक्षण के बाद बढ़ी हुई दर से भुगतान सुनिश्चित करें।