भयावह हालात: MP में कोरोना एक लाख पार, 24 घंटे में मिले 2552 नए केस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) हर दिन भयावह रूप धारण करता नजर आ रहा है| शुक्रवार को सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख पार हो गया है| पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 2552 नए पॉजिटिव सामने आये हैं| आज 2554 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

प्रदेश में कोरोना अगस्त के मुकाबले सितंबर में दोगुना रफ़्तार से बढ़ रहा है| शुक्रवार को आई सरकारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100458 पहुँच गया है| अब तक 76,952 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1,901 लोगों की मौत हुई है। स्वस्थ होने की दर 76 फीसद और संक्रमितों में मौत की दर 1.89 फीसद है।

कोरोना के चलते पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद अब मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1901 हो गया है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 21605 हो गई है। सितंबर में 36,493 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। अगस्त में 32,159 आये थे, इस तरह सितंबर के 18 दिनों में ही सभी रिकार्ड टूट गए हैं|

भयावह हालात: MP में कोरोना एक लाख पार, 24 घंटे में मिले 2552 नए केस

भयावह हालात: MP में कोरोना एक लाख पार, 24 घंटे में मिले 2552 नए केस


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News