कानून व्यवस्था पर CM की दो टूक, ‘शांति के टापू में अपराध बर्दाश्त नहीं करूंगा’

भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच लॉकडाउन (Lockdown) हटने के बाद बढ़ते अपराधों के ग्राफ को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh CHauhan) ने सख्ती दिखाई है| शनिवार को लॉ एंड आर्डर (Law and Order) को लेकर बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग में सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है, यहां अपराध बर्दाश्त नहीं करूँगा| उन्होंने कहा अपराधियों को क्रश करे, अपराधियो में पुलिस का ख़ौफ़ रहे| बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आईजी, डीआईजी, एसपी कलेक्टर समेत तमाम अधिकारियों की मौजूदगी रही|

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों का कहा बदमाशो की सूची बनाइये, ये समाज के दुश्मन है, इन पर कार्रवाई करने में कोई भी संकोच न हो| पुलिस का कोई भी व्यक्ति इनका मित्र न हों| अपराधी चिन्हित कर इन पर कार्रवाई करने विशेष अभियान चले| बिना किसी दवाब के काम करे| सीएम ने यह भी कहा कि घटना हुई तो टीआई थानेदार नहीं आप भी जिम्मेदार है| किसी की चिंता न करे, कोई अपराधियों को संरक्षण न दे । जो देगा उसे मैं देख लूंगा|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News