मप्र में थाना प्रभारियों के तबादले, अवैध उत्खनन मामले में नपे निरीक्षक

भोपाल|पुलिस विभाग में थाना प्रभारियों के तबादले (Transfer) किये गए हैं, जिनके तबादले हुए हैं उनमे भिंड, मुरैना, सागर और विदिशा में पोस्टेड थे| इसे अवैध उत्खनन के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है| प्रदेश के भिंड में डीआईजी चंबल राजेश हिंगणकर अवैध उत्खनन पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं| हाल ही में उन्होंने सिंध नदी की रेत खदानों पर छापामार कार्रवाई के बाद लहार थाना प्रभारी राजेश सिंह तोमर , भारौली थाना प्रभारी यतेंद्र सिंह भदौरिया एवं भारौली थाने का चालक आरक्षक शिवा को निलंबित कर दिया था।

मंगलवार को ही श्योपुर से भिंड में अटैच दो आरक्षकों को डीआईजी चंबल ने निलंबित किया था जिन पर अवैध रेत उत्खनन में संलिप्तता का आरोप था। पुलिस मुख्यालय से जारी तबादला सूची में 13 पुलिसकर्मियों के नाम है| इनमे निरीक्षक और उप निरीक्षक शामिल हैं| यह सभी भिंड, मुरैना, सागर और विदिशा में पोस्टेड थे|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News