अब हफ्ते में पांच दिन खुलेगा भोपाल, शनिवार और रविवार रहेगा ‘बंद’

भोपाल| इंदौर (Indore) के बाद अब राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोरोना (Corona) बेकाबू हो रहा है| यहाँ लगातार बड़ी संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं| गुरूवार को 85 नए पॉजिटिव मिले हैं, इन्हे मिलकर भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार के पार हो चुका है| बढ़ते मामलों को लेकर सरकार का फोकस अब भोपाल पर है| जिसके चलते सरकार ने फैसला किया है कि अब हफ्ते में दो दिन भोपाल बंद रहेगा|

अब सप्ताह में सिर्फ 5 दिन भोपाल खुलेगा, जबकि शनिवार और रविवार को शहर बंद रहेगा| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मंत्रालय में भोपाल में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र (Narottam Mishra) ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना समीक्षा बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को भोपाल बंद रहेगा| कोरोना के लगातार बढ़ते केस के कारण यह फैसला लिया गया है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News