मध्यप्रदेश में चढ़ा सियासी पारा, कैलाश-नरोत्तम के बीच डिनर डिप्लोमेसी

भोपाल| कोरोना (Corona) से परे मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में राजनीतिक पारा तेजी के साथ परवान चल रहा है | मध्य प्रदेश में आने वाले समय में विधानसभा की 24 सीटों पर उपचुनाव (BY Election) होने हैं और इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं | इन सब के बीच मध्य प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के चार इमली स्थित निवास पर आज शाम मध्य प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) पहुंचे बंद कमरे में कैलाश और नरोत्तम के बीच आधे घंटे बातचीत हुई|

सूत्रों की मानें तो इस उपचुनाव में पार्टी कैसे ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत सके और पार्टी के भीतर उभर रहे असंतोष को कैसे दूर किया जाए इस मुद्दे को लेकर दोनों कद्दावर नेताओं के बीच गहन चर्चा हुई | ग्वालियर चंबल संभाग और मालवा की सीटों को लेकर विशेष रणनीति बनाने पर दोनों नेताओं ने जोर दिया| हालांकि दोनों नेताओं के बीच इस बातचीत को मध्य प्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार से भी जोड़कर देखा जा रहा है |


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News