Panna News : लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी सरकारी कार्यालयों में घूस लेने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार लोकायुक्त द्वारा ऐसे भ्रष्ट अफसरों की धर पकड़ की जा रही है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने पन्ना जिले की नगर परिषद अमानगंज की अध्यक्ष सारिका खटीक को भुगतान के बदले में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
सागर लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी राघवेंद्र राज मोदी ने बताया कि लिफ्टर मशीन नगर परिषद अमानगंज में किराए पर लगी थी। इसके लिए 34 हजार किराया तय किया गया था। 4 महीने से बिल का पेमेंट नगर परिषद ने नहीं किया था। कुल 1 लाख 33 हजार 332 रुपए का बिल बकाया था। राघवेन्द्र राज का आरोप है कि बकाएं’ पेमेंट के लिए जब सारिका खटीक से बात की तो उन्होंने 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। उसने 10 हजार रुपए की पहली किस्त पहले ही दे दी थी।
लोकायुक्त ने पहले तो शिकायतकर्ता राघवेंद्र राज मोदी ने की शिकायत का सत्यापन करवाया गया। जिसमें बातचीत के दौरान आरोपीगण द्वारा 40 हजार रुपए में बात तय हुई। आवेदन पत्र के सत्यापन एवं आरोपियों से हुई बातचीत के आधार पर गुरुवार को आरोपी नगर परिषद की अध्यक्ष को 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।