अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, 2 की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर घायल

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां वीआईपी रोड पर सेल्फी प्वाइंट के पास डिवाइडर से तेज रफ्तार बाइक टकराने से दो स्कूली छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक में पीछे बैठा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और घायल छात्र को हमीदिया में भर्ती करवाया,वही मृतकों को पीएम के लिए भेजा। जहां उसका इलाज जारी है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।वही बच्चों की मौत के बाद घरों में मातम छाया हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, बाग मुफ्ती साहब में रहने वाला समीर पुत्र शादिक खान(17) अपनी बाइक से पुतलीघर क्षेत्र में रहने वाले दोस्त समर पुत्र शकील खान(15) के पास पहुंचा था। इसके बाद दोनों बाइक से अपने दोस्त पुतली घर के पास रहने वाले रिहान उर्फ कबीर पुत्र सलीम खान(15) के घर पहुंचे। इसके बाद तीनों बाइक से वीआईपी रोड जा पहुंचे। बाइक समीर चला रहा था। शाम करीब 4ः15 बजे तीनों करबला घाट से रेतघाट की तरफ जा रहे थे। इस दौरान वीआईपी रोड स्थित सेल्फी प्वाइंट के सामने रफ्तार अधिक होने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ी। हादसे में तीनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एम्बुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहां चैक करने के बाद डॉक्टर ने समीर और समर खान को मृत घोषित कर दिया। कबीर को गंभीर अंदरूनी चोट लगी है। वह इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News