मवेशी को बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हुई कार, प्रोफेसर की मौत, 4 घायल

Published on -

भोपाल/खजुराहो।

मध्यप्रदेश के खजुराहो में आज सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है।यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें कार सवार महिला प्रोफेसर की मौके पर मौत हो गई। जबकि चार गंभीर घायल लोग घायल हो गए।बताया जा रहा है कि हादसा एक सड़क पर अचानक मवेशी के आ जाने और उसे बचाने के चक्कर में हुआ । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।वही मृतक के शव पीएम के लिए भेज दिया है।प्रोफेसर की पहचान प्रो. डॉ. अश्वनी दीक्षित के रुप में हुई है। फिलहाल  मामले की जांच की जा रही है।

MP

जानकारी के अनुसार, हादसा खजुराहो रेलवे स्टेशन के पासहुआ है। प्रो. डॉ. अश्वनी दीक्षित कार से छतरपुर जिले में कॉलेज़ों में छात्रों के प्रैक्टिकल्स की जांच दल की प्रभारी थीं। वह कॉलेज़ों में चल रहे प्रैक्टिकल्स का निरीक्षण करने के लिए पांच सदस्यों के साथ राजनगर, खजुराहो के कॉलेजों का निरीक्षण कर छतरपुर वापस जा रहीं थीं। तभी खजुराहो रेलवे स्टेशन के पास कार के सामने मवेशी आ गया प्रोफेसर दीक्षित उसे बचाने के चक्कर में अपना बैलेंस खो बैठी और कार सीधे पेड़ से जा टकराई और पलट गई। बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ कार की रफ्तार तेज थी और अचानक उसे कंट्रोल करना मुश्किल हो गया और हादसा हो गया।हादसे में प्रोफेसर की मौके पर मौत हो गई, वही चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News