बैतूल में 1 से 4 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन, ऐसी रहेगी व्यवस्था

बैतूल| वाजिद खान| प्रदेश भर में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है| संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिले में एक से चार अगस्त तक संपूर्ण लाॅक डाउन रहेगा ।.इस दौरान जिले के अंदर आवागमन भी पूरी तरह से बंद रहेगा| बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह ने इस सम्बन्ध में जानकारी दी है|

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राकेश सिंह ने समूचे बैतूल जिले में शनिवार एवं रविवार 01 अगस्त एवं 02 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है। साथ ही आगामी त्यौहारों के कारण बाजारों में होने वाली संभावित भीड़ एवं लोगों की व्यापक आवाजाही के कारण कोरोना वायरस को नियंत्रित करने हेतु आगामी सोमवार एवं मंगलवार 03 अगस्त एवं 04 अगस्त को भी लॉकडाउन घोषित किया है, फलस्वरूप शुक्रवार 31 जुलाई की सायं 8 बजे से मंगलवार 05 अगस्त की प्रात: 5 बजे तक जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News