कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक की हालत में सुधार, अब खतरे से बाहर

भोपाल|  कोरोना (Corona) के संक्रमण के चलते पिछले 15 दिनों से गंभीर रूप से अस्वस्थ ग्वालियर दक्षिण से कान्ग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) की स्थिति अब पहले से बेहतर है । फिलहाल उनकी दोनों कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब उन्हें आईसीयू से निकालकर प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है | जहां से उम्मीद है कि उन्हें दो-चार दिन में छुट्टी मिल जाएगी ।

दरअसल 15 दिन पहले ग्वालियर में प्रवीण पाठक के गनमैन कोरोना पॉजिटिव आए थे जिसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। हालांकि कुछ समय ही उन्हें स्वास्थ्य को लेकर कई समस्याएं दिखने लगी थी। इसके बाद वे पहले भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए लेकिन स्वास्थ्य बिगड़ता ही चला गया और उसके बाद उन्हें चिरायु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया ।जांच के बाद जब उन्हें कोरोना होने का पता चला ।उसके बाद उनकी स्थिति काफी खराब हो गई थी ।अपनी निर्भीक और ईमानदार छवि व कार्यशैली के चलते जनता के बीच में एक अलग स्थान बनाने वाले प्रवीण पाठक को लेकर क्षेत्र की जनता चिन्तित थी। ग्वालियर में कई जगह पर उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थनाएं लगातार जारी थी। चिरायु मेडिकल कॉलेज के एमडी डॉक्टर अजय गोयनका का कहना है कि अब प्रवीण की हालत खतरे से बाहर और बेहतर है और वे जल्द स्वस्थ होकर अस्पताल से रवाना होंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News