रेप के आरोपी ने बीड़ी पीने सिपाही से मांगी माचिस और लगा ली आग, TI समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित

Published on -

भोपाल।

मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में बलात्कर के मामले में थाने में बंद आरोपी ने खुद को आग लगा ली है।बताया जा रहा है कि आरोपी ने थाने के सिपाही से बीड़ी पीने के लिए माचिस मांगी थी और उससे कंबल में आग लगा दी। आग लगते ही थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों द्वारा आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में लापरवाही करने पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। फिलहाल  पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, पुरानी बस्ती कटारा हिल्स में रहने वाले राजकुमार प्यारेलाल (24) पर सोमवार देर रात 16 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। युवती आरोपित की रिश्तेदार ही है। इस शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर रात में ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपित को कटारा हिल्स थाने के लॉकर में रखा था। यहां सुबह उसने सिपाही से बीड़ी पीने के लिए माचिस मांगी। इसी दौरान आरोपित ने ब्लॉक में रखे कंबल में आग लगाकर खुद को जला लिया। लॉकअप से धुआं उठते देख पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने मिलकर तत्काल आग को बुझाया और आरोपी को लेकर अस्पताल पहुंची। इस घटना में आरोपी के हाथ, सीना और पेट बुरी तरह जख्मी हो गए। फिलहाल उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है , आरोपी 40 फीसदी से ज्यादा जल गया है। हालत गंभीर देखते हुए आरोपी को हमीदिया से बंसल अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है।जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना के बाद से ही पुलिस प्रशानस पर सवाल उठने लगे थे कि आखिर थाने मे आग लगी तो लगी कैसी। लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी अखिल पटेल लापरवाही के चलते थाना प्रभारी केएल दांगी सहित 3 पुलिसकर्मियों को निलंबति कर दिया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News