भोपाल। लखनऊ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है | ये पहली बार हो रहा है कि कांग्रेस पार्टी के साथ आज साधू संत में चुनावी मैदान मैं है उसका सबसे बडा कारण बीजेपी है | बीजेपी ने 2014 में जो भी वादे किये थे एक भी पूरा नही किया| बीजेपी ने 2014 में राम मंदिर बनाने का वादा किया था लेकिन पूरा नही किया| ये तीन तलाक पर तीन बार आर्डिनेंस लाये लेकिन राम मंदिर पर एक बार भी नही| इसलिये संत समाज बीजेपी से नाराज है और इसलिए अब पूरा संत समाज गांधीवादी विचार धारा की पार्टी कांग्रेस का समर्थन कर रहा है| केंद्र की मोदी सरकार ने हिन्दुओं के साथ धोखा और छलावे के सिवाएं कुछ नही किया|
आचार्य प्रमोद कृष्णन्न ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर लगाए जा रहे आरोपों पर भी खुलकर टिप्पणी की| कृष्णन ने कहा कि आज पीएम मोदी स्वर्गीय राजीव गांधी को लेकर जो बाते कर रहे है वो दुर्ग भाग्य पूर्ण है| पूर्व पीएम राजीव गांधी देश के अमर शहीद है| उन्होने भारत की अंखडता के लिए काम किया| लेकिन जो टिप्पणी बीजेपी द्वारा की जा रही है ये शर्मनाक है| इसके लिए पीएम मोदी को देश से सार्वजनिक मंच से माफी मांगना चाहिय���|
इसी के ही साथ उन्होने कहा कि भोपाल लोकसभा सीट का चुनाव ये तय करेगा कि देश गांधीवादी सोच पर चलेगा या गोड्से की सोच पर| जब महात्मा गांधी ने अपने प्राण छोडे उन्होने कहा था हे राम, कांग्रेस इस हे राम के साथ है जबकि बीजेपी महात्मा गांधी की हत्या करने वालों के साथ| सनातन धर्म मैं चींटी को मारना भी पाप है| लेकिन भोपाल से बीजेपी ने ऐसे व्यक्ति को चुनाव में उतरा है जो अपराधिक मामले में आरोपी है | बीजेपी ने हार के डर से ऐसे व्यक्ति को चुनाव में उतारा है और इसका परिणाम भी हार ही होगा|