एमपी नीट पीजीकाउंसलिंग को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। डायरेक्टरेट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन (डीएमई) मध्य प्रदेश में मोप राउंड काउन्सलिंग (MP NEET PG Counselling) का शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक 7 फरवरी योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। राउंड के लिए बचा हुआ वैकेंसी चार्ट भी 7 फरवरी को ही जारी किया जाएगा। मोप राउन्ड के लिए चॉइस फीलिंग या लॉकिंग प्रक्रिया तीन दिन तक चलेगी। उम्मीदवारों को कॉलेज में रिपोर्ट करने के लिए 4 दिन का समय दिया जाएगा
ये रहा पूरा शेड्यूल
- योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होगी- 7 फरवरी
- शेष वैकेंसी चार्ट- 7 फरवरी
- मोप राउन्ड के लिए चॉइस फीलिंग या लॉकिंग प्रक्रिया- 7 से 9 फरवरी 2025
- मोप अप राउन्ड अलॉटमेंट रिजल्ट- 11 फरवरी 2025
- कॉलेज में रिपोर्टिंग, दस्तावेज सत्यापन और एडमिशन- 12 से 15 फरवरी 2025
नीट पीजी AIQ राउन्ड 3 अलॉटमेंट रद्द करने की मांग
विभिन्न राज्यों के 75 से अधिक उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग के अलॉटमेंट को रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। उम्मीदवारों ने तर्क दिया था कि मध्य प्रदेश की राउन्ड-2 काउंसलिंग में देरी से योग्य उम्मीदवारों को उचित अवसर से वंचित किया गया। उम्मीदवारों का कहना है कि कुछ राज्यों में राउन्ड 2 काउन्सलिंग खत्म होने से पहले ही एमसीसी नीट पीजी राउन्ड 3 AIQ काउन्सलिंग के परिणाम घोषित किए गए हैं।
Time schedule mop up_118




