मिलावट के खिलाफ एक्शन, अब तक 68 के खिलाफ एफआईआर, 15 पर रासुका

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj SIngh CHauhan) के निर्देश पर प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन जारी है| मिलावट (Adulteration ) से मुक्ति अभियान में अब तक 68 मिलावटखोरों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है और 15 को रासुका में कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।

अभियान के तहत हुई कार्यवाही में खाद्यान्न सामग्री निर्माण करने वाले 21 लोगों के लायसेंस सस्पेंड कर दिये गये हैं। खाद्यान्न सामग्री का निर्माण और विक्रय करने वाले 25 प्रतिष्ठानों को सील कर बंद कर दिया गया है। मिलावट कर खाद्यान्न बनाने वाले 5 खाद्य प्रतिष्ठान के संचालक माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इनके खाद्य प्रतिष्ठानों को तोड़कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई है। अब तक अभियान के दौरान 4 करोड़ 71 लाख 40 हजार 200 रुपये मूल्य की मिलावटी खाद्यान्न सामग्री को जप्त किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News