MP में मुख्यमंत्री शिवराज ने शुरू किया “आंगनवाड़ी गोद लें अभियान”, लोगों से की अपील

सीएम शिवराज सिंह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में “आंगनवाड़ी गोद लें अभियान” प्रारंभ किया है, उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की है, की समाज में रहते हुए सामाजिक जिम्मेदारी निभाए और ऐसे बच्चों के विकास के लिए काम करें जो गरीब है असहाय है, उनके बेहतर जीवन के लिए मिलकर प्रयास करें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है, उन्होंने कहा कि मैं आपसे विनम्र अपील करता हूं आप भी इस अभियान से जुड़िए आंदोलन से जुड़िए आप आंगनवाड़ी की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहयोग कर सकते हैं किसान हैं। अनाज दे दीजिए, व्यापारी हैं सामग्री दे दीजिए, उद्योगपति, सामाजिक कर्मचारी, अधिकारी अन्य काम में लगे व्यक्ति हैं तो जो आपका सामर्थ हो तो उस समर्थ से आंगनवाड़ी में कुछ ना कुछ जरूर दें।

यह भी पढ़ें… आईपीएल 2022 : टीम की खराब फील्डिंग से निराश गौतम गंभीर ने पकड़ा सिर, देखे वीडियो

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह बच्चों के लिए खिलौने एकत्रित करने सड़क पर ठेला लेकर निकले और लोगों का उत्साह देखकर हैरान रह गए, ऐसे में वह अब प्रदेश की जनता से अपील करते है। कि वह बढ़ चढ़कर सरकार के इस अभियान में शामिल हो, सी एम शिवराज ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है, और वर्तमान भी स्वस्थ, शिक्षित और संस्कारित बच्चे समर्थ राष्ट्र का निर्माण करते हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण का महायज्ञ चल रहा है। उसकी पूरी सफलता के लिए जरूरी है हमारे बच्चे पूर्णता स्वस्थ रहे। आंगनवाड़ी माध्यम है बच्चों को स्वस्थ रखने का सुशिक्षित रखने का, उन्हें बेहतर संस्कार देने का उनकी बेहतर ग्रोथ का लेकिन, आंगनवाड़ी केवल सरकार की जवाबदारी नहीं है। सरकार संसाधन जुटा रही है पोषण आहार भेज रही है। व्यवस्थाएं जुटा रही है। लेकिन, समाज की भी कोई जवाबदारी है। मेरी आपकी अपने बच्चों के प्रति कोई जवाबदारी नहीं है क्या? और इसलिए, हमने सोचा आंगनवाड़ी केवल सरकार न चलाए सरकार के साथ समाज को भी जोड़ा जाए इसलिए हमने “आंगनवाड़ी गोद लें अभियान” प्रारंभ किया। कई लोगों ने आंगनवाड़ी गोद ली लेकिन, केवल एक व्यक्ति आंगनवाड़ी गोद क्यों ले वो अपना काम करेंगे लेकिन, हम भी तो आंगनवाड़ी से जुड़े। आंगनवाड़ी में संपूर्ण पोषण आहार मिले शिक्षा देने की व्यवस्था ठीक हो खेलकूद की व्यवस्था की जाए। आज इसकी आवश्यकता है और इसी को ध्यान में रखते हुए आंगनवाड़ी को समाज से जोड़ने के लिए आंगनवाड़ी में संपूर्ण संसाधनों की व्यवस्था के लिए मैं, भोपाल में हाथ ठेला लेकर निकला था। बच्चों के लिए खिलौने और अन्य सामग्री एकत्रित करने के लिए मैं, यह बताते हुए भावविभोर हूं लोगों ने, दोनों हाथ खोल कर दिया। मैं तो हाथ ठेला लेकर निकला था लेकिन खिलौनों से ट्रक भर गए। अनेक प्रकार की सामग्री आ गई लाखों रुपए के चेक और कमिटमेंट आ गए। मेरा उत्साह और बढ़ गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur