भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अग्निवीर सेना में भर्ती (Agniveer Recruitment) होने के लिए युवाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है। भोपाल में बीते दिन से ही अग्निवीर सेना ही भर्ती शुरू हुई है। ऐसे में रोजाना 5 हजार युवा भोपाल में अग्निवीर में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। भोपाल में इसका आयोजन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड मैदान में किया गया है इस बार अग्निवीर में मकाम, आइटीआई, बीए, बीकाम उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों ने भी हिस्सा लिया। दूसरे दिन अग्निवीर सेना की रैली में 315 युवा शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए। इन सभी युवा ने एक इंटरव्यू में कहा कि सेना में जाकर देश की सेवा और परिवार का नाम रोशन करेंगे।
दो युवक घायल –
हालांकि ये भी जानकारी सामने आई है कि बीते दिन हुई अग्निवीर सेना भर्ती रैली में दौड़ लगाते हुए घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। इसकी जानकारी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है। बताया गया है कि अग्निवीर सेना भर्ती रैली में दौड़ लगाते वक्त दो युवक घायल हो गई। जिनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है। ये दोनों बैतूल के रहने वाले हैं। एक का नाम नवीन है जिसके पैर में फ्रैक्चर हो गया है तो दूसरे कुलदीप सिंह चौहान के पैर में भी मोच आ गई है। इन दोनों को जेपी अस्पताल भेज गया है। अब दोनों थोड़े ठीक है।
हेयर स्ट्रेटनिंग से कैंसर? आइए पढ़ें इससे जुड़े नए शोध के बारे में
जानकारी के मुताबिक, मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में अग्निवीर सैनिकों की भर्ती रैली में दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा युवाओं से आवेदन दिए। इन सभी को कल काल लेटर जारी किए गए। रोजाना रात 12 बजे से यहां भर्ती प्रक्रियां शुरू हो जजती है। इसको लेकर भोपाल सेना के डायरेक्टर बकुडी ने कहा है कि सुबह 5 बजे से युवा की दौड़ शुरू हो गई। 200 के ग्रुप में युवाओं क दौड़ शुरू हुई। इसमे से अभी तक 315 युवाओं की मेडिकल के साथ अन्य परीक्षा शुरू हुई। इसमें पास होने के बाद लिखित परीक्षा में एंट्री दी जाएगी। लिखित परीक्षा 2023 में होगी।