भोपाल। गौतम नगर इलाके में बुधवार की देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने एक हलवाई के साथ शराब के लिए अड़ीबाजी की और रुपये नहीं देने पर उसके साथ मारपीट कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एफआरवी पर बदमाशों ने पथराव कर कांच फोड़ दिया और मौके से भाग निकले। पुलिस ने बीती रात सभी बदमाशों की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी गौतम नगर के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक साकेत गौर पुत्र कमल सिंह गौर (26) शारदा नगर नारियलखेड़ा में रहता है और खाना बनाने का काम करता है। बुधवार की रात वह मंगल भवन में एक बच्चे की छठी के कार्यक्रम में खाना बना रहा था। देर रात करीब डेढ़ बजे अंकुर नाम के लड़के ने साकेत से शराब पीने के लिए पांच सौ रुपए मांगे। मना करने पर उसने गाली-गलौज कर दी। साकेत के भाई देवेंद्र ने बीच-बचाव किया तो अंकुर ने फ ोन करके अपने साथियों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे युवकों ने साकेत और देवेंद्र के साथ मारपीट करते हुए पथराव कर दिया, जिससे मौके पर खड़ी एक गाड़ी का कांच फूट गया। सूचना मिलते ही गौतम नगर थाने की एफआरवी पर तैनात बल पहुंचा तो बदमाश एफआरवी पर पत्थर बरसाते हुए भाग निकले। पत्थर लगने से पुलिस की गाड़ी का कांच भी टूट गया। बाद में पुलिस ने साकेत की रिपोर्ट पर अंकुर, अंकित, विपिन, आकाश, प्रमोद और विवेक नामक युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। सभी की तलाश कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।