MP में फिर शुरू होगा ‘आनंद विभाग’, कोरोना को हराने ली जाएगी मदद

भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) एक बार फिर आनंद विभाग (Aanand Vibhag) को शुरू करने जा रही है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आनंद विभाग को फिर एक्टिव करने के निर्देश दिए हैं| कोरोना के इलाज, मरीजों को मोटीवेट करने के लिए आनंद विभाग की मदद ली जायेगी| पूर्व की भाजपा सरकार में देश में पहली बार आनंद विभाग बनाया गया था, जिसे कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) ने नाम बदलते हुए अध्यात्म विभाग में शामिल कर लिया था| अब एक बार फिर इस विभाग को सक्रिय किया जाएगा|

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा आनंद विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है, जिसे कोरोना नियंत्रण के कार्य में सक्रिय बनाने पर ध्यान दिया जाएगा। अस्पतालों में जहाँ कोरोना से संक्रमित रोगी भर्ती हैं, उन्हें संगीत और फिल्म के साथ ही हल्का-फुल्का मनोरंजन उपलब्ध करवाने पर ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए आनंद विभाग सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आवश्यक गतिविधियाँ संचालित करेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News