भोपाल हवाई अड्डे पर अचानक बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था, मॉक ड्रिल का आयोजन

रवि नाथानी, भोपाल। राजधानी भोपाल के राजाभोज विमानतल पर उस समय हचलच बढ़ गई जब लोगों ने देखा कि वहां अचानक सुरक्षाकर्मी पहुंच गए हैं और सघन जांच की जा रही है। यात्रियों को इस बात का अंदेशा हुआ कि कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं। लेकिन ये दरअसल सुरक्षा व्यवस्था को जांचने परखने के लिए सालाना बम थ्रेड मॉक ड्रील थी। इस ड्रील में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Video : वॉटरमेलन जूस बनाने का अनोका तरीका, स्वाद के साथ सेहत भी भरपूर

बता दें कि ये मॉक ड्रील हर साल की जाता है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को जांच और परखा जा सके। आज बम थ्रेट मॉक अभ्यास को भोपाल हवाई अड्डे पर 11:13 बजे से 12:50 बजे तक आयोजित किया गया था। बीटीएमई में सभी हितधारकों और बीटीएमई के सदस्यों ने हिस्सा लेकर अपनी दक्षता साबित की। यहां नकली बम रखकर स्कॉड द्वारा उसे नष्ट किया गया। इस अभ्यास में एसओपी हुआ और इसके बाद लगभग 12:50 बजे अभ्यास को बंद कर दिया गया था और उसके बाद डी-ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया था। इस ड्रील में अमृत मिंज, हवाई अड्डा निदेशक, विक्रम सिंह, उप निदेशक बीसीएएस, श्रीमान सिंह डिप्टी कमांडेंट, सीआईएसएफ, महेंद्र प्रताप सहायक, निदेशक बीसीएएस, श्रीरामजी अवस्थी, डीजीएम (ई-ई) / प्रभारी संचालन और अन्य अधिकारी उपस्थित थे और बीटीएमई के सफल समापन के लिए योगदान दिया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।