ASI ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, स्टेशन पर छूटा महिला का सामान लौटाया, ऐसे किया संपर्क

Published on -

भोपाल। राजधानी के हबीबगंज जीआरपी थाने में पदस्थ एएसआई विजय तिवारी ने एक महिला का स्टेशन पर छूटा हुआ बेग और अन्य सामान लोटा कर इमानदारी की मिसाल पेश की है। बैग में महिला के महत्वपूर्ण दस्तावेज एटीएम कार्ड्स और कपड़े रखे हुए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक मूलतः हिमाचल प्रदेश की निवासी महिला अपने निजी कार्य के चलते कुछ दिनों पहले भोपाल आई थी और वह जब 15 मार्च को लौट रही थी उसी दौरान ट्रेन छूटने की जल्दी में वह अपना सामान ओला कैब में ही भूल गई और अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो गई महिला को जैसा ही सामान याद आई तो उन्होंने तुरंत जीआरपी भोपाल से संपर्क किया मगर जीआरपी और आरपीएफ को महिला का सामान बरामद नही हुआ था। महिला के बताए अनुसार जब जीआरपी में पदस्थ एएसआई विजय तिवारी ने ओला कैब से संपर्क किया तो महिला का छूटा हुआ सामान बरामद हो गया। इसके बाद एएसआई विजय तिवारी ने सामान महिला को लौटा दिया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News