ड्यूटी पर तैनात आरक्षक को बदमाशों ने मारे थप्पड़, जान से मारने की धमकी देकर फरार

Published on -

भोपाल। जहांगीराबाद थाना इलाका स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के बाहर मंगलवार शाम को तीन बदमाशों ने एक आरक्षक के साथ में झूमाझटी करने के बाद में मारपीट कर दी। आरोपी स्टेडियम के गेट पर बैठे थे। फरियादी आरक्षक यहां ड्यूटी पर तैनात था। उसने बदमाशों से स्टेडियम परिसर बाहर जाने के लिए कहा था। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने बहसबाजी करने के बाद में हमला कर दिया। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा,झूमाझटकी और धमकी देने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार मोनू यादव पिता मनोज यादव (22) सातवीं बटालियन भदभदा में पदस्थ है और वहीं रहता है। कल शाम को पांच बजे से रात नौ बजे तक उसका संतरी बहरा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लगा था। वहां गेट नंबर तीन के पास में तीन अज्ञात युवक बैठे आपस में चिल्ला-चोट कर रहे थे। तभी वहां भ्रमण के दौरान आरक्षक मोनू पहुंचा। लड़को को हुड़दंग मचाता देख उसने आरोपियों को स्टेडियम परिसर के बाहर जाने के लिए कहा। आरोपियों ने फरियादी आरक्षक की बात मानने से साफ इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर आरक्षक और आरोपियों के बीच में बहस शुरू हो गई। जिसके बाद में गुस्साए आरोपियों ने आरक्षक से झूमाझटकी करने के बाद में चांटे मार दिए। इतना ही नहीं आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। बाद में फरियादी आरक्षक ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस हिरासत में आए नाबालिग की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News