Jabalpur News : मंगलवार की तड़के सुबह गोकलपुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए 8 नाबालिग आरोपियों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। रांझी पुलिस बाल अपचारियों की तलाश कर रही है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख रही है।
जानकारी के मुताबिक 4 फरवरी की रात करीब 2 बजे आठ नाबालिग आरोपी फरार बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हो गए, फरारी के दौरान शोभापुर के पास से गुजरते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। आरोपियों ने सड़क के किनारे खड़ी एक बाइक को उठाया उसे स्टार्ट करने की कोशिश भी की पर जब वह स्टार्ट नहीं हुई तो उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए।
गार्ड के साथ मारपीट कर फरार हुए बाल अपचारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि फरार नाबालिग आरोपियों के कुछ सीसीटीवी फुटेज और अन्य कुछ जानकारियां मिली है। उन्होंने बताया कि ये आरोपी गार्ड के साथ मारपीट कर फरार हुए हैं इनपर मारपीट, चाकूबाजी जैसे अपराध दर्ज हैं।
जल्दी ही हिरासत में होंगे फरार नाबालिग
उधर अंदेशा यह भी है कि कुछ नाबालिग आरोपी फरार होने के बाद अपने घर माता-पिता से मिलने पहुंचे थे, जिसकी पूछताछ परिवारवालों से की जा रही है। एएसपी का कहना है कि जल्द ही सभी नाबालिग आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट