क्या 27 साल बाद दिल्ली में आएगी BJP सरकार? सामने आए Exit Poll के नतीजें, 6 में भाजपा और 2 में AAP की जीत का अनुमान

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के रिजल्ट सामने आए हैं। आम आदमी पार्टी और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। कुछ एजेंसियों ने बीजेपी तो कुछ ने आप सरकार का अनुमान लगाया है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों (Delhi Election) पर मतदान सम्पन्न हुआ है। शाम 5 बजे तक  57.84% वोटिंग दर्ज की गई है। यह आँकड़े 2020 की तुलना में लगभग 4.5% कम है। रिपोर्ट की माने तो सबसे अधिक मतदान दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में हुआ है। हालांकि इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के हैरान करने वाले नतीजें सामने आए हैं। 8 में 6 एजेंसियों ने भाजपा सरकार का अनुमान लगाया है। वहीं दो ने आम आदमी पार्टी की जीत का अनुमान लगाया है।

MP

क्या कहते हैं एग्जिट पोल? (Delhi Election Exit Poll)

माइन्डब्रिंक ने बीजेपी के लिए 21-25 सीटों और AAP के लिए 44-49 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया है। पोल डायरी के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी दिल्ली में 28-38 सीटों पर जीत सकती हैं, वहीं आप को 18-25 और कॉंग्रेस को 2 सीटों पर पर जीत मिलेगी।

P-MARQ के मुताबिक बीजेपी 39-49 सीटें, आप को 21-32 सीटें और कॉंग्रेस को एक सीट आने का अनुमान है। चाणक्य के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 39-44, आप को 25-28 और कॉंग्रेस को 2 से 3 सीटों पर जीत मिल सकती है।

Matriz के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 35-40, आप को 32-27 और कॉंग्रेस को 1 सीट मिल सकती है। जेवीसी बीजेपी को 39-45, आप को 22-31 और कॉंग्रेस को 2 सीटें मिल सकती है। पीपुल्स इन्साइट के मुताबिक बीजेपी को 40-44, आप को 25-29 और कॉंग्रेस को 1 सीट मिल सकती है। WeePreside के मुताबिक बीजेपी को 18-23 और आप को 46-52 सीटें मिल सकती हैं।

एग्जिट पोल पर नेताओं की प्रतिक्रिया

एग्जिट पोल रिजल्ट आने के बाद बीजेपी और आप पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूँ। उन्होनें बीजेपी को इतना प्यार और आशीर्वाद दिया है। आपदा जा रही और भाजपा आ रही है।” केन्द्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि, “जनता को समझ आया है कि आप ने दिल्ली की जनता को ठगा है। अब ऐसा लगता है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।” वहीं AAP प्रवक्ता प्रियंका क्कड़क ने कहा कि, “एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी के लिए हमेसा गलत साबित हुए हैं। इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा आप प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। कुछ एग्जिट पोल हमे जीता रहे हैं। सभी 8 फरवरी का इंतजार करें, अरविन्द केजरीवाल बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाएंगे।”


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News