पुरी, गंगासागर एवं काशी यात्रा के लिए चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, भोपाल मंडल के रानी कमलापति, इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी

09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।

BHOPAL NEWS : मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो 20 सितंबर को जबलपुर से “पुरी, गंगासागर, भव्य काशी यात्रा” के लिए रवाना होगी।

यहाँ-यहाँ रुकेगी ट्रेन 

यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रैन पर सवार हो सकेंगे। 09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रु. 17,200/- प्रति व्यक्ति (SL – इकॉनामी श्रेणी), रु. 27,750/- प्रति व्यक्ति (3AC – स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु 36,500/- प्रति व्यक्ति (2AC – कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

ऐसे होगी बुकिंग 
इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। हेल्प लाइन नंबर :-

जबलपुर – 0761-2998807, 9321901832, 9987931729
भोपाल – 8287931729, 9321901861, 9321901862
इंदौर – 0731-2522200, 8287931723, 9321901865, 9321901866
जन सम्पर्क अधिकारी,
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News