सर्दी का सितम: भोपाल कलेक्टर का आदेश, सुबह 9 बजे से पहले नहीं खुलेंगे पांचवी तक के स्कूल

Atul Saxena
Published on -

Bhopal News : एक साथ कई मौसम प्रणालियों सक्रिय होने के कारण मध्य प्रदेश का मौसम बदला हुआ है , प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है जिसने ठंडक बढ़ा दी है, सुबह के समय अभी से ही ठिठुरन का अहसास होने लगा है, राजधानी भोपाल में तापमान  में गिरावट के चलते और सर्द हवाओं के चलने के कारण कलेक्टर ने स्कूलों बच्चों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है,कलेक्टर ने पांचवी तक के स्कूलों का समय 9 बजे के बाद का निर्धारित कर दिया है।

ठिठुरन वाली सर्दी को देखते हुए भोपाल कलेक्टर का बड़ा फैसला  

प्रदेश के कुछ जिलों में सोमवार को बारिश हुई, आज मंगलवार को भी बारिश के आसार है और अगले कुछ दिनों तक बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है, हालाँकि ये बारिश मावठा (मावठ ) की होने के कारण किसानों के लिए वरदान है लेकिन इसके कारण बढ़ी सर्दी बच्चों और बुजुर्गों के लिए परेशानी पैदा करने वाली है, मौसम के हालात को देखते हुए भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूली बच्चों के लिए आज एक आदेश जारी किया है।

सुबह 9 बजे से पहले नहीं खुलेंगे पांचवी तक के स्कूल 

कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि भोपाल जिले में शीतकालीन मौसम शुरू होने और तापमान में गिरावट को देखते हुए स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जिले में संचालित नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थाएं सुबह 9 बजे से पहले संचालित नहीं होंगी यानि पांचवी तक के सभी स्कूल कल बुधवार से सुबह 9 बजे के बाद ही ओपन होंगे।

सर्दी का सितम: भोपाल कलेक्टर का आदेश, सुबह 9 बजे से पहले नहीं खुलेंगे पांचवी तक के स्कूल


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News