Bhopal News: राजधानी भोपाल में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ो की हेराफेरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। क्राइम ब्रांच ने इन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं। जिनका नाम देवजीत और दिवाकर मिश्रा है। इन आरोपियों द्वारा राजधानी के युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा दिया जा रहा था।
शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई
भोपाल के रहने वाले रंजीत सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच में इस मामले को लेकर शिकायत की गई थी। उन्होंने क्राइम ब्रांच अधिकारी को बताया कि इन आरोपियों द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में रंजीत सिंह से आरोपियों ने 1 करोड़ 35 लाख रुपये की हेराफेरी की थी। शिकायतकर्ता रंजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा कई कंपनियों के नाम की वेबसाइट बनाई जाती थी। आरोपियों द्वारा विजिट करने वालों का डेटा निकाल लिया जाता था। जिसके बाद कॉल करके जरुरत के आधार पर नौकरी का झांसा दिया जाता था। उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों द्वारा बहुत से नंबरों का इस्तेमाल किया जाता था जिसके कारण उनकी पहचान बाहर न आ सके।
कॉल सेंटर चलाते थे दोनों आरोपी
शिकायतकर्ता के प्रमाण के आधार पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली के एक कॉल सेंटर से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों द्वारा खुद का कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। आरोपियों के पास से क्राइम ब्रांच की टीम को 4 मोबाइल फोन और 2 लैपटॉप बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच पड़ताल जारी है।