भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी की तस्वीर जल्द बदलने वाली है। भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शनिवार को बाभ का बजट पेश किया है। इसमें भोपाल को ग्रीनसीटी के रुप में विकसित किया जाएगा। यही नहीं, पांच कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। नए वित्त वर्ष 2019-20 में बीडीए का कुल बजट 30031.77 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है । जिसके विरूद्व 29942.30 लाख रूपये व्यय होना संभावित है । संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव द्वारा नए सिरे से विकासकार्यों का रोडमैप तैयार किया गया है।
इन बिंदुओं पर होगा काम
3. प्राधिकरण में लगभग 100.00 करोड़ की आवासीय तथा 55.00 करोड़ की व्यवसायिक एवं 82.00 करोड़ सार्वजनिक एवं अर्धसार्वजनिक सम्पत्तियॉं इस प्रकार कुल 237.00 करोड़ की निर्मित एवं अविक्रित सम्पत्ति प्राधिकरण के पास उपलब्ध है। इनके विक्रय की कार्ययोजना तैयार कर विक्रय की कार्यवाही की जावेगी।
4. प्राधिकरण की प्रचलित नगर विकास योजनाओं में मिसरोद चरण-2 में 30.00 करोड़ एवं राजाभोज आवासीय योजना में 4.00 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है इन योजनाओं का सम्पूर्ण विकास कार्य वित्तीय वर्ष 2019-20 में पूर्ण कर लिया जावेगा।नगरविकास योजना एयरोसिटी चरण-1 का सम्पूर्ण विकास कार्य आगामी दो वर्ष में पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है।वर्ष 2019-20 मे इस योजना पर 40.00 करोड़ रूपये की राशि व्यय किये जाने का प्रावधान किया गया है।
5. प्राधिकरण द्वारा मिसरोद चरण-1 नगरविकास योजना के विकास पर अब तक लगभग 25.00 करोड़ व्यय किया जा चुका है। तथा आगामी वित्तीय वर्ष में 40.00 करोड़ की राशि व्यय की जाकर भूखण्डों के विकास कार्य पूर्ण किये जाने के उपरांत इस योजना में प्राधिकरण को विक्रय हेतु नवीन सम्पत्ति उपलब्ध होगी। आगामी वित्तीय वर्ष में 15.00 करोड़ की सम्पत्ति का विक्रय होना सम्भावित है।
6. प्राधिकरण की महालक्ष्मी आवासीय योजना का निर्माण कार्य आगामी वित्तीय वर्ष में पूर्ण कर लिया जावेगा।इस योजना में 782 आवासीय प्रकोष्ठो का निर्माण किया जा रहा है। आगामी वित्तीय वर्ष में इस योजना में 70.00 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त होना संभावित है ।
7. प्राधिकरण की अर्फोडेबल योजना नवीबाग का निर्माण कार्य भी वित्तीय वर्ष में पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है, इस परिसर में अब तक विक्रित 96 ई.डब्ल्यू.एस. एवं 118 एल.आई.जी प्रकोष्ठों का अधिपत्य प्रदान किया जा चुका है। शेष 302 एल.आई.जी प्रकोष्ठो का निर्माण एवं विक्रय आगामी वित्तीय वर्ष में पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है , इस निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए 17.00 करोड़ की आवश्यकता होगीं। जिसका बजट में प्रावधान किया गया है।
8. प्राधिकरण में 06 नगर विकास योजना ऐसी है जिनमें अब तक कोई विकास कार्य प्रारंभ नही हो सका है, इन योजनाओं का विस्तृत सर्वे कार्य कराया जाकर योजना के क्रियान्वयन की संभावनाओं पर विचार करते हुए आगामी कार्यवाही की जावेगी । इन योजनाओ का विस्तृत सर्वेक्षण एवं अपंइपसपजल के सम्बन्ध में परीक्षण कर क्रियान्वयन किया जायेगा।
9. प्राधिकरण द्वारा आगामी 03 वर्ष के लिए चमतेचमबजपअम चसंद तैयार किया गया है, जिसमें प्रचलित योजनाओं को पूर्ण करना अविक्रित सम्पत्ति का विक्रय करना एवं नवीन योजनाओं का क्रियान्वयन किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
10. आगामी वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्राधिकरण की स्ववित्तीय व्यवसायिक सह आवासीय परिसर अन्नपूर्णा काम्पलेक्स चरण-2 योजना का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा । जिसकी कुल लागत 152.00 करोड रूपये है ।
11. आगामी वित्तीय वर्ष 2019-20 में जेएनएनयूआरएम के बदले प्राप्त भूमि पर 51.36 करोड की लागत से गौतम नगर फ्रेक्चर अस्पताल के सामने की योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ किया जायेगा ।
12. आगामी वित्तीय वर्ष 2019-20 में जेएनएनयूआरएम के बदले प्राप्त भूमिपर 16.64 करोड़ की लागत से ईदगाह हिल्स 40 3बीएचके प्रकोष्ठों की आवासीय योजना का कार्य प्रारंभ किया जायेगा ।
12 प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2019-20 के लिये प्रस्तुत बजट रूपये 89.47 लाख लाभ का बजट प्रस्तुत किया गया है।
13. प्राधिकरण में कार्यरत नियमित अधिकारियों/कर्मचारियों की अधिवार्षिकी आयु 62 वर्ष किए जाने का अनुमोदन किया गया एवं कार्यभारित कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष किए जाने के संबंध में प्राधिकरण मण्डल द्वारा स्पष्ट संकल्प पारित करने के शासन के मार्गदर्शन के संबंध में प्राधिकरण मण्डल द्वारा सहमती प्रदान करते हुए शासन से अनुमोदन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाने का निर्णय लिया गया है ।
14. भोपाल विकास प्राधिकरण में वेतन पुनरीक्षण 2017 लागू किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया ।
15. भोपाल विकास प्राधिकरण की निर्मित एव ंविकसित कालोनियों को नगरनिगम भोपाल से हस्तांतरण किए जाने के संबंध में समयसीमा में कार्यवाही किए जाने के संबंध में चर्चा के दौरान माननीय अध्यक्ष महोदय ने निर्देशित किया गया ।