भोपाल : वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में घड़ियाल ने किया युवक पर हमला, बाड़े की सफाई के दौरान हुआ हादसा

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में अधिकारियों की लापरवाही एक युवक की जान पर बन आई, दरअसल एक अकुशल श्रमिक को बिना सुरक्षा साधनों के अधिकारियों ने घड़ियाल के बाड़े की सफाई करने अंदर भेज दिया। युवक जब बाड़े की सफाई कर रहा था कि तभी घडियाल ने उस पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि बाड़े के पास ही मौजूद अन्य श्रमिकों और कर्मचारियों ने उसे बमुश्किल घड़ियाल के चंगुल से बचाया।युवक के पूरे शरीर में चोट आई है और वह अस्पताल में भर्ती है।

यह भी पढ़ें…. कांग्रेस की गाड़ी निकल चुकी, अब प्लेटफॉर्म खाली है – मंत्री सारंग 

घायल युवक मुकेश वन विहार के पास ही स्थित सेर सपाटा बस्ती में रहता है, वन विहार के घड़ियाल बाड़े में पानी कम होने पर बुधवार 15 जून को अधिकारियों ने मुकेश और एक श्रमिक को बाड़े की सफाई के लिए अंदर भेजा गया था। यहां दोनों श्रमिक कमर तक गहरे पानी में चोई और करा साफ करने लग गए। सफाई के दौरान ही गहरे पानी से मुकेश के नजदीक आए घड़ियाल ने उसके एक पांव को पकड़ लिया। मुकेश ने घड़ियाल की पकड़ से छूटने की कोशिश की तो घड़ियाल ने एक बार फिर पैर दबा लिया। इस बीच साथ काम कर रहे श्रमिक ने शोर मचाया और बाड़े के बाहर खड़े कर्मचारियों ने बमुश्किल उसे बचाकर बाहर निकाला। इस घटना को छुपाने और दबाने का वन विहार के अधिकारियों ने भरसक प्रयास किया उन्होंने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन उसके घायल होने की जो वजह बताई वह चौकाने वाली थी, अधिकारियों ने बताया कि युवक को कटीलें तार से घाव लगा है, हालांकि अस्पताल में ठीक उपचार नहीं मिलने पर स्वजनों ने उसे अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके बाद से वन विहार प्रबंधन ने नए अस्पताल में इलाज का खर्च उठाने से भी हाथ खींच लिए हैं।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News