Free prisoners from jails : गणतंत्र दिवस पर मध्य प्रदेश शासन ने एक बड़ा ऐलान किया है। भोपाल शासन ने गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर जिला और सेंट्रल जेलों से बंद कैदियों को आजाद करने का निर्णय लिया है। इस अद्वितीय कदम से करीब दस कैदियों को आजीवन कारावास की सजा से माफ़ी मिलेगी, जिसमें तीन जिला जेलों से और सात कैदियों को सेंट्रल जेल से सजा माफ की जाएगी। यह मुख्य रूप से गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में शांति और समृद्धि का संकेत है।
बंद कैदियों को आजादी का तोहफा:
यह निर्णय मध्य प्रदेश शासन द्वारा लिया गया है कि गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर कैदियों को आजादी मिली है। इसमें इंदौर, धार, मनावर, खरगोन और खंडवा के कैदियों को शामिल किया गया है जो पहले से ही जिला जेल में बंद थे और अब उन्हें मुक्ति मिलेगी। साथ ही, सेंट्रल जेल से सात कैदियों को भी आजाद कर दिया जाएगा।
खुली जेल से भी मिलेगी आजादी:
इस अद्वितीय निर्णय के बाद, अब तीन कैदी जो पहले से ही खुली जेल में बंद थे, उन्हें भी पूरी तरह से आजादी दे दी जाएगी। गणतंत्र दिवस के प्रोग्राम के बाद सेंट्रल जेल से शुक्रवार को सात कैदियों को रिहा किया जाएगा। दरअसल उन्हें अब अच्छे आचरण के चलते सरकार ने माफ करते हुए रिहा करने का निर्णय लिया है।
यह निर्णय गणतंत्र दिवस के मौके पर अच्छे आचरण और शांति की प्रेरणा से लिया गया है। इससे सामाजिक सुधार और समरसता का संकेत मिलता है, जिससे लोगों की न्याय के प्रति आत्मसमर्पण में वृद्धि होती है। इस निर्णय से मध्य प्रदेश शासन ने सामाजिक समरसता और मानवाधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिखाया है।