प.बंगाल के डॉक्टरों के समर्थन में हड़ताल पर MP के जूनियर डॉक्टर, कामकाज ठप्प, मरीज परेशान

Published on -

इंदौर/भोपाल।

चुनावो के चलते चर्चाओं में रहने वाला पश्चिम बंगाल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया हालांकि इस बार कारण कुछ अलग है। इस बार पश्चिम बंगाल में एक डॉक्टर के साथ हुई मारपीट मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि देशभर के मेडिकल एसोसिएशन ने शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में इंदौर के एम.वाय.अस्पताल के 250 से अधिक डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर हड़ताल की ।इसके तहत 2 घंटे अस्पताल में काम बंद रहा।जिससे मरीज इलाज के लिए परेशान होते रहे। वही राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज और एम्स के जूनियर डॉक्टरों ने भी हड़ताल को समर्थन दिया है। 

MP

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले हो रही इस सांकेतिक हड़ताल के तहत डॉक्टरों ने शासन से यह मांग की है कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाए नहीं मेडिकल एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला जाएगा। बड़ी बात यह है कि इस साकेत हड़ताल में पहली बार देश भर के सारे मेडिकल एसोसिएशन एकजुट हुए हैं यहां तक कि नेपाल जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन तक का सपोर्ट मिल रहा है इसके लिए मेडिकल एसोसिएशन के पास देश भर की अन्य एसोसिएशन से लेटर आ रहे हैं जो शासन से डॉक्टरों की सुरक्षा के हक में कानून बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। एमवाय में हुई इस 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल के दौरान मरीज परेशान नजर आए ओपीडी पूरी तरह से बंद रही वहीं केवल इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही डॉक्टर उपलब्ध रहें अगर यही हाल बना रहा तो सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज होना मुश्किल होगा।

भोपाल में भी हड़ताल का असर

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के खिलाफ डॉक्टरों द्वारा की जा रही हड़ताल का भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज और एम्स के जूनियर डॉक्टरों ने भी समर्थन दिया है। एम्स के डॉक्टर बिना कार्य बाधित किए हाथ पर काली पट्टी बाँध कर काम कर के विरोध जता रहे है। साथ ही आज एक 1 बजे अस्पताल के सभी डॉक्टर विरोध प्रदर्शन भी करेंगें। जूनियर डॉक्टर्स वॉर्ड और ऑपरेशन थियेटर छोड़कर बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, ओपीडी बंद पड़ी हैं  जिसके चलते मरीज़ इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं. रेसीडेंट डाक्टर्स एसोसीएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अनुज जैन सभी डाक्टर्ज़ की तरफ़ से केंद्र सरकार से माँग पत्र भी सौपेंगें।

ग्वालियर और जबलपुर मे भी विरोध

ग्वालियर के गजराराजे मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स भी हड़ताल कर रहे हैं। यहां भी करीब 200 जूनियर डॉक्टर हड़ताल में शामिल हुए और तीन घंटे काम बंद रखा। इमरजेंसी सेवाओ में 100 जूनियर डॉक्टर तैनात रहे। ये जूनियर डॉक्टर काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं। हड़ताल के कारण यहां भी स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हुई है। जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल में भी आज OPD बंद है। यहां सुबह 11:30 से 1 बजे तक OPD बंद रहेगी। जूनियर डॉक्टर्स रैली और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News