भोपाल लिटरेचर फेस्ट 2020 का आगाज, पत्रकार देशदीप की किताब का हुआ विमोचन

भोपाल। राजधानी भोपाल के भारत भवन में सेंट्रल इंडिया के पहले लिट्रेचर एंड आर्ट फेस्टिवल 2020 यानि बीएलएफ की शुरूआत की गई। समारोह की शुरूआत सीएम कमलनाथ ने की। इस दौरान मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ और राज्य सभा सांसद जय राम रमेश समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में एंटीनो डिसा, प्रमोद कपूर और देशदीप सक्सेना की किताबों का विमोचन भी किया गया। साथ ही बेदी ब्रदर्स की वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी पर आधारित डाक्यूमेंट्री दिखाई गई। इस दौरान सीएम कमलनाथ ने देश की संस्कृति और सुंदरता की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत भवन सभी संस्कृति को अपने अंदर पिरोय रखा है। 12 जनवरी तक चलने वाले बीएलएफ का आयोजन सोसायटी फॉर कल्चर एंड एन्वायर्नमेंट की ओर से किया जा रहा है।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News