भोपाल-आदतन अपराधी, बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई- किए गए जिलाबदर

मारपीट, लूट, हत्या का प्रयास, जुआ, छेड़छाड़, अवैध हथियार आदि अपराधों में शामिल रहे 8 गुंडे बदमाशों एवं आदतन अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

BHOPAL NEWS : भोपाल शहर में पिछले कई सालों से मारपीट, लूट, हत्या का प्रयास, जुआ, छेड़छाड़, अवैध हथियार आदि अपराधों में शामिल रहे 8 गुंडे बदमाशों एवं आदतन अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय पुलिस आयुक्त भोपाल ने मंगलवार को जिला बदर का आदेश पारित किया।

इन्हे किया गया जिलाबदर 

1-अनावेदक मोहम्मद फैसल पिता मोहम्मद अशफाक उम्र 23 साल निवासी मनं. 219 मुन्नी किराना स्टोर के पास हसनात नगर बाणगंगा, थाना श्यामलाहिल्स भोपाल

2- अनावेदक मोह. अनस अली उर्फ दाना पिता मो. अनवर उम्र 27 साल निवासी- म.नं. 176 गली नं.5 आरिफ नगर थाना गौतम नगर भोपाल

3-अनावेदक दीपक अहिरवार उर्फ बरैया पिता स्व. जयराम अहिरवार उम्र 21 साल निवासी- म.नं. 90 मानसरोवर नगर जाटखेड़ी थाना मिसरोद, भोपाल

4-अनावेदक भरत मोरे उर्फ भरत काला पिता स्व. लक्ष्मण मोरे उम्र 37 साल निवासी- झुग्गी नं. 624 चार नल के पास भीमनगर, थाना अरेरा हिल्स, भोपाल

5-अशोक मीणा पिता श्री चतुरनारायण मीणा उम्र 40 साल निवासी- ग्राम वर्राई, थाना कटारा हिल्स भोपाल

6- अनावेदक अनीस खांन उर्फ अनीस मौलाना उर्फ अनीस दाड़ी पिता मोहम्मद हारून खांन उम्र 40 साल निवासी- म.नं. 95 गली नं. 03 शारदा नगर नारियल खेड़ा, थाना गौतम नगर, भोपाल।

7-अनावेदक आदिल खान उर्फ बच्चा पिता नासिर खान उम्र 24 साल निवासी- म.नं. 50 साजिदा नगर करबला, थाना कोहेफिजा, भोपाल

8-अनावेदक आमिर उर्फ अम्मू शेख पिता शेख मतीन उर्फ फैज बक्श उर्फ शेष बक्श उम्र 27 साल निवासी- म.नं. एच 551 गैस राहत कालोनी हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर कर्मा देवी अस्पताल के पीछे थाना निशातपुरा, भोपाल


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News