10वीं के स्टूडेंटस की तालाब में डूबने से हुई मौत

Amit Sengar
Published on -

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (bhopal) से एक बड़ी खबर आ रही है, जहाँ एक छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा, अनुग्रह राशि के अलावा मिलेगी अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि, जाने डिटेल्स

आपको बता दें कि भोपाल में निशातपुरा इलाके नेवरी गांव के छोटा तालाब में डूबने से 10वीं के छात्र की मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ गुरुवार दोपहर नहाने गया था। नहाते समय पानी में डूब गया। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव निकलवाया।

यह भी पढ़े…नॉर्मल पोहा खाकर हो गए हैं बोर तो घर पर आसानी से कम तेल में बनाए पोहा कबाब

एसआई शिवा तोमर ने बताया कि मदर इंडिया कॉलोनी ईदगाह में रहने वाला 17 साल का आनंद मालवीय 10वीं का छात्र था। गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह दोस्त कान्हा, विवेक, विशाल के साथ नेवरी गांव के छोटे तालाब में नहाने गया था। उसे तैरना नहीं आता था। फिर भी तालाब में नहाने कूद गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News