Bhopal News : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश के लोगों को दी जा रही सुविधाओं को सरकारी मुलाजिम किस तरह पलीता लगाते हैं इसका उदाहरण पीएम आवास योजना में देखने में सामने आया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बनाये जा रहे पीएम आवास के हितग्राही नगर निगम की लचर व्यवस्था से परेशान हैं, आज जब उनके धैर्य का बांध टूट गया तो वे अफसरों को जगाने ढोल नगाड़े लेकर नगर निगम ऑफिस में ही घुस गए।
अफसरों की लापरवाही से पीएम आवास योजना के हितग्राही आपरेशन
पीएम आवास योजना के तहत प्रदेश में लोगों के लिए घरों का निर्माण किया जा रहा है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से कम कीमत पर आवास तैयार कर गरीबों को दिए जा रहे हैं, लेकिन नगर निगम अफसरों की लापरवाही के चलते पैसा जमा करने के बावजूद हितग्राहियों को सालों बाद भी आवास नहीं मिल पा रहे हैं।
ढोल नगाड़े लेकर नगर निगम ऑफिस में घुसे, लगाये गंभीर आरोप
आज परेशान हितग्राही ढोल नगाड़े लेकर नगर निगम ऑफिस पहुंचे और उन्होंने वहां नारेबाजी करते हुए निगम अफसरों पर आरोप लगाये, नाराज हितग्राहियों ने आरोप लगाये कि अफसर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, पैसा जमा कराने के बाद भी कई साल बीत गए लकिन हमें हमारे आवस नहीं मिल पाए, हालाँकि अफसर उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन हितग्राहियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे नारेबाजी करते रहे।