Bhopal News : अड़ीबाजी कर पैसों की मांग, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज

Amit Sengar
Published on -

Bhopal News : राजधानी भोपाल के पंप हाऊस के पास देर रात दो पक्षों के बीच पैसों की अड़ी बाजी हुई और फिर दोनों पक्षों एक दूसरे के साथ मारपीट भी की। इस घटना में कुछ लोगों को चोटे आई है। इधर मामले की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तीन से चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बैरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फाटक रोड़ की झुग्गी में रहने वाले हितेश ठकोरिया ने बैरागढ़ थाने में आरोपी गोलू वारेसा,राहुल वारेसा,आकाश पुठ्ठा और मनीष धोलपुरिया के खिलाफ धारा 294,323,336,427,506,और आईपीसी की धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरियादी ने अपनी रिर्पोट में कहा है कि आरोपीगण उसके साथ अड़ीबाजी कर रहे थे,जब अड़ी बाजी होने से इंकार किया तो इन लोगों ने हितेश और अन्य शितेदारों के साथ मारपीट की।

देर रात हुई पत्थरबाजी

घटना के दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट के साथ साथ पत्थर बाजी भी हुई। जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है,वह बैरागढ़ का पॉश इलाका आता है,उसके बाद भी इस क्षेत्र में इस तरह की घटना से रहवासी दहश्त में है। क्षेत्र के लोगों ने भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।

बैरागढ़ में बढ़ी अपराधिक घटनाऐं

बैरागढ़ आए दिन अपराधिक किस्म की घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है। आए दिन कहीं अड़ी बाजी,कहीं जुआ सट्टा,चोरी,और अय्याशी की घटनाऐं बढ़ रही है। इन सब को लेकर उपनगर का माहौल और खराब हो रहा है। उपनगर के व्यापारिक संगठनों आने वाले दिनों में पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात कर इन्हे रोकने की मांग करेगे,साथ ही बैरागढ़ थाने में जो पुलिस बल की कमी हो रही है,उसे बढ़ाने की मांग करेगे।
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News