Corona एक अनुभव ऐसा भी

भोपाल।
लॉक डाउन के बीच लोग इंसानियत की एक से एक मिसाल पेश कर रहे है, हर कोई किसी का हमदर्द बना हुआ है, कोई किसी के घर खाना-राशन पहुंचा कर मदद कर रहा है है तो कोई दवाइयां।ऐसा ही एक अनुभव भोपाल में देखने को मिला जब भोपाल शहर के जाने-माने रेडियोलॉजिस्ट शैलेष लुणावत ने ममता गैस एजेंसी के मालिक स्मित मेहता को फोन किया और मदद मांगी।

स्मित मेहता ने बताया कि आज दिन के 11 बजे अचानक मेरे मोबाइल पर कहीं से फोन आता है – स्मित भाई कमर्शियल सिलिंडर की ज़रूरत है। 1500 ज़रूरत मंद लोगों के लिए फूड पैकेट्स बनाना है। काम बंद हो जाएगा। तमाम डिलीवरी वाहन निकल चुके हैं। क्या करू? मैंने बिना एक पल सोचे, आव देखा न ताव अपनी कार उठाई, अपने गोडाउन पहुंचा और एकमात्र मौजूद स्टाफ गोडाउन कीपर से दो कमर्शियल फिल्ड गाड़ी में रखवाए और निकल पड़ा ।थोड़ी देर में बताए पते पर पहुंचने पर डॉक्टर शैलेष लुणावत ने दो मीटर दूर से नमस्कार करते हुए मेरा स्वागत किया। मुझे देख कर प्रसन्नता, राहत, कृतार्थ होने जाने के भाव उनकी आंखो में स्पष्ट देखे जा सकते थे। चेहरे पर मास्क लगा होने से आंखे ही तो पड़ी जा सकती थी। भाव भी ऐसे, जैसे मैंने उनका व्यक्तिगत कोई बहुत बड़ा कार्य कर दिया हो। उन्होंने धन्यवाद की बौछार लगा दी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News