जल्द ही शहर के 10 से ज्यादा वार्डों को मिलेगी राहत

भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) में जिस तरह से कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या बढ रही है, ऐसे में यहां किसी भी प्रकार की छूट देना सरकार (Government) के लिए किसी खतरे से खाली नहीं है| ऐसे में प्रशासन योजना बना रहा है कि आखिर कैसे लॉकडाउन (Lockdown) में ग्रीन (Green Zone) और ऑरेंज जोन (Orange Zone) की तरह यहां भी थोडी-थोडी छूट लोगों की दी जाए| इसके लिए प्रशासन अब वार्ड दर वार्ड छूट देने पर मंथन कर रहा है| रेड जोन मे जो वार्ड संक्रमण मुक्त हैं या वहां बीते 28 दिनों से वहां कोरोना का कोई केस नहीं आया है उनमें किराना दुकानें, थोक दुकानें, फल मंडी, थोक सब्जी मंडी, पशु आहार दुकाने, चक्की और रिपेयर दुकानों को तय समय अनुसार दुकाने खोलने की इजाजत दी जा सकती है| भोपाल में ऐसे 10 से भी ज्यादा वार्ड हैं|

अगर ग्रामीण इलाकों की बात करें तो केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार उन्हे लॉकडॉउन में थोडी छूट दे दी गई है लेकिन नगर निगम सीममा के अंदर ढील देने पर आज निर्णय किया जाएगा| नगर निगम के अधिकारी इस बात पर मंथन कर रहे हैं कि 4 मई से कहां-कहां छूट दी जा सकती है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News