Bhopal News : भोपाल-इंदौर हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब सात बजे कैमिकल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन कैमिकल के सडक़ पर फैलने से अफरा तफरी मच गई।
यह है घटना
मिली जानकारी के अनुसार, फंदा टोल नाके की यह घटना बताई जा रही है। सुबह करीब सात बजे यह टैंकर इंदौर की तरफ से भेापाल की तरफ आ रहा था,तभी अनबैलेंस होकर टोल नाके के कुछ देर पहले ही यह पलट गया। टैंकर पलटने से यहां पर मौजूद लोग घबरा गए और तत्काल सीहोर और खजूरी पुलिस को इसकी सूचना दी। इधर बैरागढ़ फायर स्टेशन पर भी फोन कर दिया गया। घटना टोल नाके के पास की थी तो समय रहते टोल नाके पर मौजूदा फायर एक्यूमेंट से कैमिकल के ऊपर छिडक़ाव कर दिया गया, ताकि हाईवे पर आगजनी जैसी घटना न हो सके। इधर करीब एक घंटे के भीतर ही फायर फाइटर जिसमें पानी और फॅाम मौजूद था,मौके पर पहुंच गई और कैमिकल के ऊपर छिडक़ाव कर दिया गया।
बड़ा हादसा टला
खजूरी पुलिस और फायर स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर फायर फाइटर के पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया,नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। जानकारी के अनुसार यहां पर पहुंची फायर स्टेशन और पुलिस के अधिकारियों ने टैंकर के कांच तोडक़र उसमें रखे पेपर निकाले और उसकी पूरी जानकारी ली। इधर घटना के हाते ही ड्राइवर और कंडेक्टर वहां से भाग गए।
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट