भोपाल पुलिस ने पकड़े वाहन चोर-16 लाख कीमत की 18 मोटर साइकिल बरामद, हजारों की गाड़ी महज चंद रुपयों में देते थे बेच

पकड़े गए आरोपी सिलवानी से भोपाल आकार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और फिर यहाँ से चुराई हुई मोटर साइकिलों को सिलवानी ले जाकर बेहद सस्ते दामों पर बेच देते थे।

BHOPAL NEWS : भोपाल पुलिस फिर से बड़ी सफलता मिली है, ऐशबाग पुलिस ने 16 लाख रुपये क़ीमत के 18 दो पहिया वाहन बरामद किए है, पुलिस ने 04 शातिर वाहन चोर भी गिरफ्तार किए है जो रायसेन जिले के सिलवानी के रहने वाले है। पुलिस आरोपियों तक मुखबिर, तकनीकी सहायता, व 30 सीसीटीव्ही कैमरो के मदद से पहुंची।
शहर के कई इलाकों में करते थे चोरी 
आरोपी पिछले दो सालो से ऐशबाग, एमपीनगर, बजरिया, जहाँगीराबाद, अशोका गार्डन इलाके में चोरी की घटनाओं को अजाम दे रहे थे। आरोपी पहले घटना स्थल के पास रैकी करते थे इसके बाद वह पुरानी लॉक देखकर मास्टर चांबी लगाकर, घटना को अंजाम देते थे थाना ऐशबाग पुलिस द्वारा आरोपियों से 18 मोटर साइकिल बरामद की गई है जिनकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये है।
दूसरे शहर से आकर करते थे चोरी 
पकड़े गए आरोपी सिलवानी से भोपाल आकार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और फिर यहाँ से चुराई हुई मोटर साइकिलों को सिलवानी ले जाकर बेहद सस्ते दामों पर बेच देते थे। आरोपियों से पूछताछ में बताया कि उन्होंने थाना ऐशवाग 06 वाहन ,थाना जहाँगीरावाद के 03 वाहन ,थाना अशोका गार्डन के 03 वाहन ,थाना एम.पी नगर के 02 वाहन ,थाना स्टेशन बजरिया के 02 वाहन थाना पाताखेडे जिला बैतुल का एक 01 वाहन तथा थाना गोपाल गंज जिला सागर का 01से वाहन चोरी किए। पकड़े गए आरोपी माजिद मंसूरी,सलीम शाह, समीर मंसूरी ,राजकुमार प्रजापति है पुलिस इनसे और पूछताछ कर रही है।

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News