BHOPAL NEWS : उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल में पिछले तीन दिवसों से जारी वार्षिकोत्सव ‘तरंग’ के चौथे व अंतिम दिन रैम्प वॉक, रैप सॉन्ग प्रतियोगिताओं एवं ट्रेडिशनल डे का आयोजन किया गया। चौथे दिवस का आरम्भ संचालक महोदय डॉ. प्रज्ञेश अग्रवाल, संयोजक डॉ. रुचिरा चौधरी, डॉ. प्रज्ञा नायक एवं आमंत्रित निर्णायकगणों ने सरस्वती पूजन व दीप प्रज्जवलन के माध्यम से किया।
थीम “अनेकता में एकता”
रैम्प वॉक ‘श्रुतसागा’ प्रतियोगिता की थीम भारतीय संस्कृति की विशेषता ‘अनेकता में एकता’ रखी गई। इस विविधता को प्रतिभागियों ने विभिन्न पोशाकों के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत किया। सुंदरता के साथ-साथ मानसिक स्तर का अवलोकन भी प्रतिभागियों से पूछे गये प्रश्नों के माध्यम से परखा गया। इस प्रतियोगिता में 8 अलग-अलग श्रेणियों में 36 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायकों की भूमिका में फैशन के संसार में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले- श्वेता पाठक, सपना सिंह परमार एवं मुमताज़ खान सर ने उत्कृष्ट निर्णय देकर उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। प्रतिभागियों ने अलग- अलग राज्यों की पोशाकें पहनकर उनका प्रतिनिधित्व किया।
कठिन चयन के बाद चुने गए विजयी प्रतिभागी
8 विजेताओं का चयन 3 कठिन पड़ावों से गुज़रकर विभिन्न श्रीणियों में हुआ। मिस्टर आईईएचई का ख़िताब अफ़ज़ल एवं मिस आईईएचई का ख़िताब मीनाक्षी मिश्रा ने अपने नाम किया। मिस्टर ईव फरज़ान एवं मिस ईव युज़रा परवेज़ चुने गये। बेस्ट स्माइल पुरुस्कार सुहानी, बेस्ट अटायर गौरी नेगी, बेस्ट प्रेज़ेंटेशन धारवी एवं बेस्ट स्टेन्स के रूप में आदित्य बडेरिया एवं अंकिता साहू को चुना गया। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक बैक एंड शैक, ओमनी बैकर्स एवं धरोहर टैक्सटाईल रहे। संचालक डॉ. प्रज्ञेश अग्रवाल जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा का आकर्षक रूप देखकर यह कहा कि आईईएचई कों आशीर्वाद हेतु माँ स्वयं उपस्थित हैं। तरंग की सभी प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु संयोजक डॉ. इंदु पांडेय मैडम सहित सभी कमेटी मेम्बर्स एवं संस्थान के विद्यार्थियों को बधाई दी। राधिका- प्रिंस एवं आयुष- ज्योतिषक की जोड़ी ने रैप गाकर सभी का मनोरंजन किया।