भोपाल की छोला मंदिर पुलिस ने 2 वाहन चोर किए गिरफ्तार, 3 लाख रुपये क़ीमती 06 दो पहिया वाहन बरामद

Avatar
Published on -
arrest
BHOPAL POLICE NEWS : भोपाल की छोला पुलिस ने वाहन चोरों को गिरफ्तार की है पुलिस ने उनके पास से चोरी किए वाहन बरामद किया है। पुलिस ने रासलाखेडी के रहने वाले फरियादी हिम्मत सिंह लोधी ने रिपोर्ट दर्ज किया है, की उसकी गाड़ी अज्ञात चोर 03 जनवरी  को चोरी कर रहे थे, जिन्हे मौके पर मौजूद लोगों ने  पुलिस गस्ती दल एंव मोहल्ले के लोगों की मदद से मौके पर ही पकड़ लिया, पुलिस ने उनसे नाम पता पूछा था जो अपना नाम करण महावर तथा शंकरलाल बताया था, रिपोर्ट के बाद थाना छोलामंदिर मे अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ 
पुलिस टीम व्दारा अपराध धारा सदर के आरोपी करन महावर एंव शंकरलाल मोहवे को गिरफ्तार कर चोरी गये वाहन मो.सा. एम पी 04 क्यू ए 4313 तथा मो.सा. एम पी 04 एम डी 0128 जप्त कर न्यायालय पेश किया गया आरोपियो को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की गई, पूछताछ मे आरोपी शंकरलाल मोहवे ने बताया कि उसके व्दारा दो मोटर साईकिल गिन्नोरी एंव शीतलदास की बगिया से चोरी की गई थी तथा आरोपी करन महावर ने अपने मोमो मे लेख कराया कि उसके व्दारा दो मोटरसाईकिल चोरी की गई थी, दोनो आरोपीगणो के मेमो के आधार पर कुल 6 मोटरसाईकिल कुल कीमती 300000 जप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी– करण महावर पिता अशोक महावर उम्र 37 साल निवासी श्री खेडापति मंदिर के पीछे छोलामंदिर भोपाल,(थाना हाजा का निगरानी बदमाश कुल अपराध 20)
शंकरलाल कुर्मी पिता ज्ञानेश्वर कुर्मी उम्र 24 साल निवासी म.नं. 113 एडवोकेट कालोनी गांधी बाग नागपुर (पूर्व अपराध 01) को पकड़ा है।

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News